छत्तीसगढ़

रायपुर के बेबीलोन टॉवर में आधी रात फिर भड़की भीषण आग, फायर फाइटिंग सिस्टम निकला खराब

Advertisement

रायपुर । राजधानी के वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन टॉवर में बुधवार आधी रात एक बार फिर भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी सबसे पहले पास के एक होटल कर्मचारी ने देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तेज बारिश और आग लगने की जगह आठवीं मंजिल होने के कारण राहत कार्य में भारी दिक्कतें आईं। दमकल कर्मियों ने बताया कि टॉवर का फायर फाइटिंग सिस्टम खराब पड़ा हुआ था, जो स्पष्ट तौर पर बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इससे पहले शाम को लगी आग में टॉवर की छत पर बने होटल समेत बिल्डिंग में फंसे 30-40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

अधिकारियों का कहना है कि बेबीलोन टॉवर ही नहीं, बल्कि शहर की कई बड़ी कमर्शियल इमारतों और होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम तो लगे हैं, लेकिन लंबे समय से खराब पड़े हैं, जो आपदा की स्थिति में और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

आग की सूचना पर एएसपी, सीएसपी और फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि आग से टॉवर में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। जांच के बाद ही आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button