छत्तीसगढ़

कॉनसेप्ट पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन

Advertisement

मुख्य अतिथि सह प्रवक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डीएवी हजारीबाग के सेवानिवृत प्रचार्य अशोक कुमार ने दिए छात्रों को सफलता से मूल मंत्र

चक्रधरपुर । कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में मंगलवार को शैक्षणिक सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सह मुख्य प्रवक्ता एवं सेवानिवृत संस्थापक प्राचार्य डीएवी हजारीबाग, राष्ट्रपति एवं राष्ट्रीय शक्षिक पुरस्कार से सम्मानित शक्षिक अशोक कुमार स्कूल के अध्यक्ष जितेंद्र सारंगी एवं वद्यिालय के प्रभारी प्राचार्य परमानंद झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्वर्गीय काली प्रसन्न सारंगी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम का शुरुआत 12 वीं साइंस की छात्रा प्रियंका प्रियदर्शनी के द्वारा तोरा मन दर्पण कहलाए भजन के साथ किया गया।

अध्यक्ष जितेंद्र सारंगी ने शक्षिाविद अशोक कुमार को पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप सम्मानित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य वक्ता अशोक कुमार ने लगभग डेढ़ घंटे तक छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के मार्ग बताए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन हेतु कुछ-कुछ सवाल पुछे और जवाब आमंत्रित किया।  अशोक कुमार अपने विगत 36 वर्षों के शैक्षणिक अनुभवों और उपलब्धियां को साझा करते हुए कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल से जुड़कर आगामी दो तीन वर्षों में इसे बुलंदियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इस कार्यक्रम का लाभ सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं अभिभावकों ने लिया।                         

छात्रों को दिया सफलता के मूल मंत्र        

अशोक कुमार ने सभी वद्यिार्थियों का मार्ग दर्शन करकते हुए उन्होंने सफलता के सात गुर सिखाए जिसमें एबीसीडीईएफजी यथा एटीट्यूट, बिलीव योर सेल्फ ,क्लियर आफ थॉट, डिसप्लिनि, इमोशनल बॉन्डिंग, फोकस और गोल सेटिंग शालिम है। उन्होने कपा कि इस मंत्र को अपना छात्र छात्राएं सफलता हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम के समापन के पूर्व वद्यिालय के चेयरमैन जितेंद्र सारंगी ने अपने 12 सपनों की बातें साझा किया।

अंत में वद्यिालय के प्रभारी प्राचार्य परमानंद झार ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अप्पू सर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शक्षिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दूसरे सत्र में एनईपी 2020 पर फोर-सी पर शक्षिकों को प्रशक्षिण दिया गया दिया जो बहुत ही लाभदायक रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button