जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी का फरार आरोपी फिरोज खान गिरफ्तार

जशपुर। साइबर अपराध और म्यूल अकाउंट संचालन पर नकेल कसते हुए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पत्थलगांव क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी प्रकरण के मुख्य आरोपी फिरोज खान (40 वर्ष), निवासी रामपुर, थाना करतला जिला कोरबा को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
👉 कैसे हुआ खुलासा
पत्थलगांव शाखा आईडीएफसी बैंक के खाते (संख्या 10170772636) से अवैध लेन-देन की जानकारी सामने आने पर पुलिस जांच में जुटी। यह खाता रायगढ़ जिले के ग्राम कापू निवासी व्यवसायी महिला यशोदा कुर्रे का था, जो “कुर्रे कम्प्यूटर्स” नाम से फोटो कॉपी व स्टेशनरी दुकान चलाती है।
जांच में पाया गया कि आरोपी फिरोज खान, खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर महिला के संपर्क में आया था। दिसंबर 2024 में उसने महिला को यह कहकर झांसा दिया कि उसका खुद का बैंक खाता होल्ड हो गया है और विभागीय पैसों की एंट्री के लिए किसी अन्य खाते की जरूरत है। महिला के विश्वास में आने पर उसने उसका खाता नंबर और खाते से लिंक मोबाइल सिम ले लिया।
बाद में महिला ने नया सिम लेकर जब बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी ने उसके खाते से ₹2,91,500 की निकासी की है। पुलिस जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने इसी खाते से देशभर के अन्य पीड़ितों से ठगे गए करीब 40 लाख रुपए का लेन-देन किया था।
👉 फरारी और गिरफ्तारी
घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से आखिरकार पता चला कि वह रायपुर में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।
👉 कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 317(2)(4), 318(4), 61(2)(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है। पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
👉 पुलिस की भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा और तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।
👉 एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों पर जशपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। आरोपी से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं और आगे की जांच में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।





