छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 गौवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने चार दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 25 गौवंशों को मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए गए हैं, वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना लोदाम की कार्रवाई

24 अगस्त को पुलिस ने सूचना पर ग्राम जामटोली में नाकाबंदी कर एक सफेद पिकअप वाहन (JH01CG7279) को पकड़ा। आरोपियों के भागने के बाद तलाशी में वाहन से 14 गौवंश ठूंसकर भरे हुए मिले।

27 अगस्त को ग्राम पोड़ी के पास एक स्कॉर्पियो (JH10AQ1376) से 4 गौवंश बरामद किए गए। स्कॉर्पियो की पैसेंजर सीट निकालकर उसमें मवेशी भरे गए थे। आरोपी मौके से फरार हो गए।


चौकी पंडरापाठ की कार्रवाई

24 अगस्त की रात प्रार्थी कृष्णा कुमार भगत की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बुरजुडीह में एक पिकअप (UP64BT5312) से 5 भैंसों को बरामद किया। आरोपी फरार हैं, वाहन जब्त कर लिया गया है।


चौकी करडेगा की कार्रवाई

26 अगस्त को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दो गौवंशों को पैदल हांकते दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम रविशंकर यादव (42 वर्ष) और सोमारु कोरवा (54 वर्ष), दोनों निवासी गोड़अम्बा, करडेगा हैं।


कानूनी कार्यवाही

सभी मामलों में आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु परिरक्षण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस की भूमिका

कार्रवाई में थाना लोदाम के निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, चौकी पंडरापाठ प्रभारी सतीश कुमार सोनवानी और चौकी करडेगा प्रभारी भागवत नायकर सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

एसपी का बयान

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत अब तक 1250 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया गया है। पिछले चार दिनों में की गई कार्रवाई से यह साफ है कि पुलिस गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button