गणेश पूजा को लेकर उत्सवमय हुआ डांगुआपोशी

सनराईज क्लब, ड्राईवर कालोनी, जुनियर क्लब सहित आधा दर्जन पंडालों में पूजे गए विघ्नहर्ता गणेश
चक्रधरपुर । गणेश चतुर्थी को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी में उत्सव का माहौल है। डांगुआपोशी के सरराईज क्लब, ड्राईवर कालोनी, अमर जुनियर क्लब , बाजार मोहल्ला तथा गौड़ गिघिया में गणेश पूजा धूम धाम से मनाया गया। इन क्लबों के रंगी बिरंगी सुसज्जित गणेश पंडालों में गणेश पूजा को लेकर आज सुबह से श्रद्धालुओं के द्वारा पांरपारिक विधि विधान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई एवं पूजा अर्चना किया गया।

खास कर पंडालों में बच्चों का उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा रेलकर्मी एवं उनके परिवार, बाजार एवं शहर सहित आसपास के गांवों के लोग पंडालों में भगवान गणेश का दर्शन किया। कई पंडालों में विशेष विद्युत साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बना। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी को डांगुआपोशी में गणोशोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है।

यहां के पूजा पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लोग अपने अपने परिवार के साथ भगवान श्री गणेश का अलग अलग पंडालों में दर्शन और पूजा पाठ करते है। डांगुआपोशी के रेलवे कालोनी और सारंडा कालोनी में रेल कर्मियों के क्र्वाटरों में भी गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।






