छत्तीसगढ़

दुकान से नगदी चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

:- थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से 5000/- रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी की रकम से ख़रीदा 01 नग मोबाइल, 01 नग हाथ घड़ी किया गया बरामद।
:- आरोपियों के विरुद्ध पूर्व मे भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपीगण आदतन आपराधिक किस्म के है।
:- आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उद्यांशु अग्रवाल साकिन लखनपुर थाना लखनपुर का दिनांक 16/08/25 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि लखनपुर मे प्रार्थी का हार्डवेयर का दुकान है, कि घटना दिनोंक 15/08/25 कों प्रार्थी दुकान का शटर गिराकर थोड़ा सा खुला छोड़कर बस स्टैण्ड तरफ गया था इसी दौरान अज्ञात युवक दुकान के गल्ले के पास बैठा हुआ था जो प्रार्थी की माँ किसी अज्ञात युवक कों गल्ले के पास देखकर निचे आई और प्रार्थी एवं अन्य कों सूचना प्रदान की है,

जो प्रार्थी वापस आकर देखा तो प्रार्थी के गल्ले मे रखा कुल रकम 248500/ नहीं था, उक्त अज्ञात युवक द्वारा प्रार्थी के दुकान से कुल 248500/रुपये की नगदी रकम चोरी कर लिया है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 195/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 112(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना दौरान प्रार्थी गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं सी०सी०टी०व्ही० फुटेज तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पुनीत यादव उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01)पुनीत यादव उर्फ़ छोटू आत्मज स्व. लाल राम यादव साकिन उम्र 19 वर्ष साकिन केवरापारा तहसीलपारा थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना दिनोंक कों अपने साथी साकिब खान उर्फ सोनी के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल अन्य आरोपी (02) साकिब खान उर्फ़ सोनी आत्मज महबूब खान उम्र 24 वर्ष साकिन पठानपुरा थाना लखनपुर का होंना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,

आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसे से खरीदा 01 नग वन प्लस मोबाईल, एक नग हाँथ में पहनने वाला घड़ी बाद बचा नगदी रकम 5000/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/ DW/0185 बरामद किया गया है, आरोपीगण आदतन अपराधी किस्म के युवक हैं आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, पीताम्बर सिंह, आरक्षक राकेश एक्का, रामजीत खलखो, जगेश्वर बघेल, असलम अंसारी सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button