छत्तीसगढ़

इस्कॉन रायगढ़ रविवार को मनाएगा राधा अष्टमी महोत्सव

Advertisement

जन्माष्टमी के बाद इस्कॉन का दूसरा बड़ा आयोजन होता है राधा अष्टमी

राधा रानी के अवतरण दिवस पर इस्कॉन में होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान

रायगढ़ सनातन धर्म में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा चुका है। वहीं, अब राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस्कॉन रायगढ़ प्रचार केंद्र द्वारा भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस बार राधा अष्टमी 31 अगस्त  को इस्कॉन द्वारा मरीन ड्राइव के कोलता समाज के सामुदायिक भवन में मनाई जा रही है। पखवाड़े भर पहले इस्कॉन रायगढ़ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को महामहोत्सव के रूप में मनाया था जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे। राधा अष्टमी को भी इस्कॉन रायगढ़ बड़े धूमधाम से मनाता है।

जन्माष्टमी के बाद राधा अष्टमी उनका सबसे बड़ा आयोजन होता है।
मान्यता है कि राधा रानी की पूजा के बिना भगवान कृष्ण की भक्ति अधूरी मानी जाती है। ऐसे में राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की आराधना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस खास तिथि को श्री राधा रानी का अवतरण हुआ था। राधा अष्टमी के मौके पर राधा जी के साथ कृष्ण जी की पूजा भी की जाती है।



इस्कॉन प्रचार केंद्र के प्रभारी कमल किशोर दास ने बताया कि
राधा अष्टमी श्री राधा जी का प्राकट्य दिवस है। आज के दिन श्री राधा जी के पूजन एवं आरती से भगवान कृष्ण का विशेष अनुग्रह प्राप्त होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री राधा रानी का जन्म मथुरा के बरसाना में हुआ था। इसलिए इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के बाद भाद्रपद माह में ही राधा अष्टमी के त्योहार को मनाया जाता है।

इस्कॉन रायगढ़ द्वारा रविवार को श्री राधा अष्टमी मनायी जाएगी। मरीन ड्राइव रोड स्थित कोलता सामुदायिक भवन में राधा अष्टमी दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे मंगला आरती उसके बाद 7:30 बजे दर्शन आरती, सुबह 9:00 से हरि नाम संकीर्तन के बाद 11:00 बजे अभिषेक होगा। तत्पश्चात राधा रानी की कथा, भोग अर्पण एवं महाआरती दोपहर 12:30 बजे से की जाएगी। इसके बाद आयोजन में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के बीच दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा

श्रीजी को सेवा सर्वोतम सेवा
इस्कॉन रायगढ़ के प्रचार सतीश पाण्डेय ने बताया कि राधा रानी भगवान की तीन शक्तियों में अंतरंगा, बहिरंगा व तटस्थ अंतरंग शक्ति है। राधा रानी और कृष्ण में कोई अंतर नहीं है।  बिना राधा रानी की कृपा से कृष्ण भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती. गोलोक धाम वृंदावन की मालकिन हैं। राधा रानी स्वयं भगवान की आह्लादिनी शक्ति हैं, जो नित्य प्रेम स्वरूप भगवान की सेवा में रत रहती हैं। इन्हें श्री जी के नाम से भी जाना जाता है। ब्रज की मालिकन होने के कारण इन्हें ब्रजेश्वरी भी कहते हैं, बिना राधा रानी की अनुमति के ब्रज क्षेत्र में प्रवेश करना असंभव सा होता है। मुकेश अग्रवाल,विनोद महाराणा, संतोष बैरागी, आशीष वर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि आप इस्कॉन के राधाष्टमी महोत्सव में आएं और भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी के पूजन के अवसर पाएं।

क्या है इस्कॉन
इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) प्रचार केंद्र हरे कृष्ण आंदोलन के तहत एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जो भक्ति योग और कृष्ण भावनामृत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। राजा महल के सामने देवयानी महल में बीते 3 साल से केंद्र खुला हुआ है जहां हर दिन भक्तिमय माहौल में भजन कीर्तन और नाम संकीर्तन के आयोजन होते हैं, जो भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करते हैं। केंद्र में नियमित रूप से प्रवचन और व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें भगवद गीता और अन्य वैदिक ग्रंथों की शिक्षाओं पर चर्चा की जाती है। इस्कॉन प्रचार केंद्र में प्रसाद और साहित्य का वितरण किया जाता है, जिससे लोगों को कृष्ण भावनामृत के बारे में जानने का अवसर मिलता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button