रायगढ़ : JSW की मनमानी का खूनी खेल, गौतम चौहान झुलसे, जिला प्रशासन की नींद कहां?

रायगढ़@दीपक शोभवानी :- भूपदेवपुर की JSW कंपनी में प्रबंधन की बेलगाम मनमानी ने एक और मजदूर की जिंदगी नरक बना दी। दो दिन पहले रेलवे ट्रैक के पास लटकते बिजली के तारों की चपेट में आने से ठेका कर्मी गौतम चौहान बुरी तरह झुलस गया। जिंदल अस्पताल में उसकी जिंदगी दांव पर है, लेकिन JSW प्रबंधन की बेशर्मी और जिला प्रशासन की चुप्पी ने रायगढ़ की जनता का खून खौला दिया। सवाल गूंज रहा है—क्या मजदूरों की जान सिर्फ मुनाफे की भेंट चढ़ने के लिए है?
हादसा नहीं, JSW की साजिश!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौतम चौहान कंपनी के रेलवे ट्रैक के पास काम कर रहा था, जहां खुले बिजली के तारों ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। यह कोई हादसा नहीं, JSW की घोर लापरवाही का नमूना है। सुरक्षा उपकरण? जीरो। प्रशिक्षण? बस नाम का। प्रबंधन के लिए मजदूर सिर्फ सस्ती मशीनें हैं, जिन्हें बिना सुरक्षा के खतरनाक कामों में झोंक दिया जाता है। गौतम का झुलसना इस काले सच का ताजा सबूत है।
JSW का खूनी कारोबार
स्थानीय ग्रामीणों ने खुलासा किया कि JSW में हादसे रोजमर्रा की कहानी हैं। मजदूरों को बिना हेलमेट, ग्लव्स या सुरक्षा गियर के जानलेवा मशीनों और बिजली के तारों के बीच काम करने को मजबूर किया जाता है। एक ग्रामीण ने गुस्से में कहा, “JSW को सिर्फ मुनाफा चाहिए, मजदूरों की जान की कीमत दो-चार लाख रुपये। हादसा होता है, पैसे फेंककर मुंह बंद कर देते हैं। कितने गौतम और बलि चढ़ेंगे?” हाल ही में हुए आंदोलन में भी यही हुआ—कुछ लोगों को पैसे देकर चुप करा दिया गया। JSW की यह मनमानी अब खुलेआम हत्या का रूप ले चुकी है।
जिला प्रशासन की बेशर्म खामोशी
JSW की मनमानी के सामने जिला प्रशासन घुटने टेके बैठा है। न सुरक्षा मानकों की जांच, न प्रबंधन पर कार्रवाई। क्या प्रशासन को सिर्फ कुर्सी तोड़नी है? पहले भी कई हादसे दबाए गए—2020 में कोतरा रोड हादसा, 2022 में वाहन पलटने की घटना, और अब गौतम चौहान का हादसा। हर बार वही ढाक के तीन पात। ग्रामीणों का सवाल है—जिला प्रशासन कब जागेगा? क्या JSW के पैसे ने सबके मुंह सिल दिए हैं?
JSW और प्रशासन से तल्ख सवाल
– मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक कामों में क्यों झोंका जा रहा है?
– JSW के खुले बिजली तारों और लापरवाही पर कार्रवाई क्यों नहीं?
– हादसों को पैसे देकर दबाने की साजिश की जांच कब होगी?
– जिला प्रशासन JSW की मनमानी के सामने बेबस क्यों?
ग्रामीणों की हुंकार
भूपदेवपुर के गुस्साए ग्रामीण अब और बर्दाश्त करने को तैयार नहीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर JSW के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। एक ग्रामीण ने ललकारते हुए कहा, “हमारी आवाज को अब और दबाया नहीं जाएगा। अगर प्रशासन नहीं जागा, तो सड़कों पर उतरकर इंसाफ मांगेंगे।” ग्रामीणों ने मांग की है कि कंपनी में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाए, हादसों की निष्पक्ष जांच हो, और दोषी प्रबंधकों को कड़ी सजा दी जाए।
JSW को ललकार, प्रशासन को अल्टीमेटम
JSW की लापरवाही ने मजदूरों की जिंदगी को जुआ बना दिया है। गौतम चौहान का दर्द रायगढ़ की जनता की चीख बन चुका है। अब समय है कि JSW की मनमानी पर लगाम लगे और जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाए। अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो रायगढ़ की जनता सड़कों पर उतरकर इंसाफ की आग जलाएगी। JSW, सुन लो—मजदूरों की जान से खेलना बंद करो, वरना जनता तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देगी!





