डांगुआपोशी स्टेशन पहुंचने के पहले कोकर मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी ,

राहत कार्य के लिए डांगुपोशी के अधिकारियों और कर्मचारियों का दल मौके के लिए रवाना, जुरुली पदापहाड़ की और से टाटानगर जा रही थी रात लगभग 8 बजे हुई बेपटरी
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली डांगुआपोशी रेल खंड में रविवार रात लगभग 8 बजे एक माल गाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया।जाता है कि जुरुली पदापहाड़ की और कोकर गुड्स ट्रेन टाटानगर की ओर जा रही थी कि डांगुआपोशी पहुंचने के पहले लाइन नम्बर 13 में गाड़ी के पिछले तीन डिब्बे बेपटरी हो गए।

इसकी जानकारी मिलते ही। डांगुआपोशी से रिलीफ ट्रेन भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस बात की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया है।

बताते चलें कि शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा सीमा के अंतर्गत बरपाली सरदेगा के बीच एमसीएल से आरही कोयला लदा मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रेन को बैक करते समय बेपटरी हो गए थे। चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार माल गाड़ियों के बेपटरी होने कि घटना रेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है।






