नेशनल ताइक्वांडो सिलेक्टेड फॉर एसजीएफ-1 प्रतियोगिता में चक्रधरपुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र हर्षित मिश्र ने जीता गोल्ड मेडल,डीआरएम ने किया सम्मानित

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र हर्षित मिश्र ने केंद्रीय विद्यालय संगठन नेशनल ताइक्वांडो सिलेक्टेड फॉर एस जी एफ -1 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल केंद्रीय विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि चक्रधरपुर शहर और जिलेंके नाम रोशन किया है। शहर के एक मेधावी छात्र के तौर पर जाना जाने वाले हर्षित मिश्र चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी प्रणब कुमार मिश्र पुत्र है।
उनकी इस उपलब्धि से शहर वासियों में खुशी की लहर है। बताया जाता है कि हर्षित मिश्र घरेलू ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर कई पदक झटक चुके है। हर्षित मिश्र को इस उपलब्धि पर 15 अगस्त को 79 स्वतंत्रता दिवस के सेरसा स्टेडियम में आयोजित समारोह में चक्रधरपुर के डी आर एम तरुण हुरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के शीर्ष अधिकारियों।ने भी उनकी इस उपलब्धि की सराहना की है। केवीएस नेशनल ताइक्वांडो सिलेक्टेड फॉर एसजीएफ-1 प्रतियोगिता बंगलौर में आयोजित हुआ था।





