बीजापुर में दिनभर चली मुठभेड़: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर की पत्नी सहित 6 नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दिनभर जबरदस्त मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने कई नक्सली नेताओं को घेर लिया, जिसमें मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी उर्मिला मारी गई है।
मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज भी मारा गया
देर शाम पुलिस ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में कुल छह नक्सली मारे गए हैं। इनमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चना भी शामिल है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस कार्रवाई से दक्षिण बस्तर के सबसे सक्रिय और शक्तिशाली माने जाने वाले मद्देड़ एरिया कमेटी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और यह लगभग खत्म हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव बुधवार सुबह तक जिला मुख्यालय लाए जाएंगे।
मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी बच निकले नक्सली को पकड़ा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान से बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी सफलता मिली है।





