छत्तीसगढ़
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत,छात्राओं ने घर घर तिरंगा लहराया और रैली में निभाई सक्रिय प्रतिभागिता

होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस, एन.एस. एस. और एन. सी. सी. इकाइयों के नेतृत्व में आज दिनांक 14/8/2025 को महाविद्यालय की छात्राओं ने भारी संख्या में “हर घर तिरंगा” के तहत घर घर में हमारी आन बान शान के प्रतीक तिरंगे को बड़े गौरव के साथ लहराया और इसी संदर्भ में निकाली गई
रैली में उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता निभाई ,यह समस्त कार्यक्रम प्राचार्य महोदया डॉ.सिस्टर शांता जोसेफ के संरक्षण व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।





