दिल्ली तिहाड़ में दर्दनाक घटना, सफाई के दौरान दो कैदी गए जान से

दिल्ली की तिहाड़ जेल में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जेल नंबर 8 में हत्या के दो दोषी कैदी, अमित और विनय कुमार, नाला साफ करते समय डूब गए। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों कैदी बरसाती नाले की सफाई कर रहे थे, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में उनके लिए इस कार्य का कोई आदेश दर्ज नहीं है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वे खुद ही वहां गए थे और फिसलकर नाले में गिर पड़े, जिसके बाद एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में उनकी जान चली गई।
नाले से बेहोश हालत में मिले दोनों कैदियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मानक प्रक्रिया के तहत न्यायिक और पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
जेल प्रशासन ने लापरवाही की संभावना को देखते हुए तीन अधिकारियों – उप अधीक्षक, सहायक अधीक्षक और एक हवलदार – को निलंबित कर दिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और घटना के समय मौजूद कैदियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।





