बिजली बिल हाफ योजना 400 यूनिट तक छूट यथावत रखा जाये उत्तम वासुदेव

डिवीजन कार्यालय का कांग्रेस ने किया घेराव एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया
पेंड्रा — जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा की वर्तमान छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओ को बिजली बील में मिलने वाली हाफ योजना 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत छूट को बंद कर दिया गया है I 400 क़ी जगह मात्र 100 यूनिट तक छूट दी जा रही है जिससे प्रदेश के 80 प्रतिशत उपभोक्ता को आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा I जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा गया

धरना प्रदर्शन में सामिल कांग्रेस पदाधिकारीयों ने अपना विरोध दर्ज कराया पूर्व विधायक के. के. ध्रुव ने कहा क़ि वर्तमान सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजना क़ो बंद करने का जो फैसला लिया गया है वह इस महगाई में डबल चोट है

नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि विष्णुदेव सरकार द्वारा 20 माह के कार्यकाल में बिजली बिल का दर तीन बार बढ़ा चुकी है अब हाफ योजना क़ो बंद कर रही है I हर माह बिजली बिल में खपत यूनिट के अतिरिक्त ऊर्जा प्रभार, उपकर (सेस), बिद्युत शुल्क, बीसीए चार्ज, सुरक्षा निधि, मीटर किराया के नाम पर राशि जोड़कर बिल प्रदान किया जाता है I वर्तमान बड़े दर के अनुसार उपभोक्ता को 400 यूनिट से ऊपर खपत पर प्रति माह 2640 रूपये, 600 यूनिट का 4980 रूपये का बिल भुगतान हर माह करना पड़ेगा
जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि बिजली दर महगी होने पर क़ृषि छेत्र अनाज और शब्जी क़ी कीमत बढ़ जायेगीI उपभोक्ता को करंट का झटका लगा है I छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली उत्पादन होने के बाद भी अन्य राज्यों से महगी दर वसूला जा रहा है
कांग्रेस जनों के द्वारा सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया
आज के धरना प्रदर्शन पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेजिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव डॉ के के ध्रुव,राकेश जालान, पुष्प राज ठाकुर,प्रशांत श्रीवास, पवन केसरवानी गुलाब सिंह राज, रवि राय,अफसर खान तेज सिंह राजपूत, राजेश यादव, मनोज साहू, शारदा चरण पसारी, राहुल नागेश, कुक्कू साठे, सहाना बेगम,सुनीता टिमोथी, राकेश मसीह, प्रफुल्ल प्रकाश, नारायण शर्मा,हरीश राय,अनुज ताम्रकार, बाला कश्यप,बलदेव यादव, विक्रांत रोहिणी, असलम खान, आयुष सोनी,हसन,यश शर्मा, उपेंद्र उइके, श्रीनू राव,कलीराम मांझी,एवनपाल पैकरा, रामखिलावन राठौर, सुन्दर सिंह, दादूराम सोनवानी, नरेंद्र यादव, शपाल बड़ा, वीर साय कुजूर, मंगल एक्का, आकाश उरांव, महेश पाव, समरु बैगा इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे!!
विनीत
जिला कांग्रेस कमेटी
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही





