छत्तीसगढ़

पैरोल से फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा

Advertisement

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि थाना कोतवाली अंबिकापुर, जिला-सरगुजा कलेक्टर के अपराध क्रमांक 817/2024, धारा-262 बी.एन.एस. का आरोपी (बंदी) सिराज पिता स्व. नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष साकिन मोमिनपुरा, पर्राडांड पेटर गली जिसकी अवकाश अवधि (पैरोल) दिनांक 10/11/24 तक नियत थी उक्त बंदी अवकाश उपभोग कर वापस नहीं आया तथा सकुनत से फरार हो गया है।

जिसके विरुद्ध जेल नियमावली के बंदी छु‌ट्टी नियम 1989 के नियम-11 की शतों को भंग करने पर अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पतासाजी / गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास किया गया किन्तु अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। उक्त बंदी द्वारा माननीम उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग. में अपील सीआरए नंबर-2021/2023 सिराज विरुद्ध छ.ग. राज्य (थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक-507/2021) प्रस्तुत किया गया है जिसमे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी उपस्थिति सुनिश्वित करने हेतु आदेशित किया गया है।

मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल, (भा.पु.से.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सरगुजा (छ.ग.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए व पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई प्रकरण के आरोपी (बंदी) सिराज पिता स्व. नूर मोहम्मद उम्र 40 साल साकिन मोमिनपुरा, पर्राडाड़ पेंटर गली अंबिकापुर जिला सरगुजा के संबंध में ऐसी जानकारी देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तार करेगा उसे 5,000/- (पाँच हजार रूपये) के ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।

प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा- 94791-93501

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा- 94791-93502

नगर पुलिस अधीक्षक, अम्बिकापुर- 94791-93503

पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा- 94791-93599

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button