छत्तीसगढ़

24 घंटे में लूट का खुलासा — थाना चरचा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

भाकर राम लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद

थाना चरचा, जिला कोरिया

दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी भाकर राम पिता डुंगर राम, उम्र 28 वर्ष, साकिन बिरडावास द्वारा थाना चरचा में एक गंभीर लूट एवं मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रार्थी ने बताया कि वह जलेबी बेचने का कार्य करता है। घटना के दिन जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, उसके पीछे दुकान में कार्यरत सुरेन्द्र भी आ रहा था। जैसे ही वह व्हीटीसी कॉलोनी, चेरहापारा गली रोड के पास पहुंचा, तभी रितेश मोगरे (पिता सुरेश), साहिल (पिता शिवपाल) एवं चप्पू उर्फ विकास मोगरे (पिता सुरेश मोगरे) आए और तीनों ने एक राय होकर भाकर राम के साथ हाथ-मुक्का एवं कड़े से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसके पैंट की जेब में रखे ₹4000 नगद एवं जियो कीपैड मोबाइल को लूट लिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 221/2025 धारा 309(6), 296, 351(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सतत प्रयास करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने यह भी खुलासा किया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को उसने अपने साथियों रितेश मोगरे एवं चप्पू उर्फ विकास मोगरे के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते जैनुद्दीन मण्डल, संचालक जोया ज्वेलर्स, राजा मिश्रा कॉम्प्लेक्स, चरचा के साथ भी मारपीट कर उन्हें गिराकर भाग जाने की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर लूटे गए ₹1900 नगद एवं ₹1000 मूल्य का जियो कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तथा थाना चरचा के अपराध क्रमांक 200/25 धारा 296, 351(2), 115(2)(5) BNS में भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपी पूर्व में भी थाना चरचा के विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे हैं।

इस प्रकरण का सफल खुलासा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमान रवि कुर्रे के कुशल निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यवाही में उनि अनिल सोनवानी, उनि बालेश्वर महानंदी, सउनि बालकृष्ण राजवाड़े, प्र.आर. 354 अमित त्रिपाठी, प्र.आर. 37 शशिभूषण, प्र.आर. 227 बृजेश सिंह, आर. 597 राजेन्द्र सिंह सैनिक, आर. 669 जयसिंह, आर. 146 अजय राजवाड़े एवं सैनिक 26 राजेश टांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button