अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 58.320 लीटर शराब जब्त

रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में पकड़ी गई बड़ी खेप, गांधीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अंबिकापुर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ने में गांधीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अंबिकापुर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 58.320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 08 जुलाई 2025 को सुबह करीब 08:35 बजे रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 01 ट्रॉली बैग और 03 कपड़े के थैलों में रखी गई 300 नग गोल्डन गोवा (180 ml प्रति बोतल) और 24 नग मैकडावल्स विस्की (180 ml प्रति बोतल) बरामद की गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 58.320 लीटर और अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹43,224 आंकी गई।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान वीर गुप्ता (25 वर्ष), निवासी महुआपारा फूंदुलडिहारी, थाना गांधीनगर और बादल कुजूर (26 वर्ष), निवासी आरागाही थाना रामानुजगंज, हाल मुकाम चांदनी ब्यूटी पार्लर के पास, थाना गांधीनगर, अंबिकापुर के रूप में दी। आरोपियों के पास से एक रेलवे टिकट और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 383/25 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त में भी संलिप्त हो सकते हैं, जिस पर पुलिस अब गहन जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक घनश्याम देवांगन एवं सुरेश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। मामले की विवेचना जारी है।




