ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने महिला के घर से 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर की गिरफ्तारी

जशपुर । जिले में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसने चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत थाना तुमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम अंकिरा में एक महिला के घर से 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 जुलाई 2025 को तुमला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राखी सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम अंकिरा, अपने घर में बिक्री के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब रखी हुई है। सूचना की पुष्टि हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर महिला पुलिस बल के साथ टीम को रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जब आरोपिया के घर की तलाशी ली गई, तो प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखी गई 25 बोतल किंगफिशर बियर (650ml) और 18 नग ब्लू कंपनी की व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 20 लीटर और बाजार मूल्य ₹6,750 आंकी गई।
पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो आरोपिया कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस पर पुलिस ने शराब जप्त करते हुए आरोपिया को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, एएसआई मनेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, महिला आरक्षक तुलसी कोसले, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, सुभाष साय और सोनू सिंह की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा है कि “नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। महिला के घर से शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।”





