बाड़ी में बकरी चरा रही महिला पर भालुओं का हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

मरवाही । राजा रानी ग्राम पंचायत अंतर्गत चना डोगरी गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब बाड़ी में बकरी चरा रही एक महिला पर दो जंगली भालुओं ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय बिरसिया भैना अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ घर के समीप बाड़ी में मवेशी चरा रही थी, तभी जंगल की ओर से आए दो भालुओं ने अचानक उन पर धावा बोल दिया।
हमले के दौरान बच्चा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन महिला भालुओं का शिकार बन गई। हमले में महिला को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल मरवाही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।





