दर्री थाना क्षेत्र के युवक की बांकीमोंगरा में चाकू गोदकर कर दी गई हत्या

कोरबा। जिला अंतर्गत दर्री क्षेत्र के एक युवक की शुक्रवार को बांकीमोंगरा क्षेत्र में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत मोंगरा बस्ती के भुसड़ीपारा सब स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। लोगों ने युवक की लाश देखकर बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतक के संबंध में पतासाजी करने पर उसकी शिनाख्त दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40) के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर वे रोने लगे। इस दौरान परिजन ने पुलिस को बताया कि अश्वनी घर से दोपहर में मनोज बक्कल के साथ निकाला था। उन दोनों को आखिरी बार बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक साथ देखा गया था। घटना के बाद मनोज बक्कल का भी पता नहीं चल रहा है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। परिजन आशंका जता रहे है कि पुराने विवाद के चलते अश्वनी की चाकू मारकर हत्या की गई है।




