ब्राइडल शो 2025: वासु मेकओवर की संचालिका वर्षा गुप्ता बनी विजेता, बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट और छत्तीसगढ़ हेयर गुरु ने किया सम्मानित

बलरामपुर। अंबिकापुर में आयोजित ब्राइडल शो 2025 में वासु मेकओवर की संचालिका वर्षा गुप्ता ने अपने बेहतरीन मेकअप स्किल के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतिष्ठित इवेंट का आयोजन श्रेया गुप्ता मेकओवर और चावला जनरल स्टोर अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था, जिसमें सरगुजा संभाग और आसपास के जिलों से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह भव्य आयोजन सुदामा होटल, अंबिकापुर में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट राजू उर्पो (मुंबई) और छत्तीसगढ़ हेयर गुरु राज श्रीवास मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने मॉडल्स के साथ ब्राइडल मेकअप का प्रदर्शन किया और शानदार रैंप वॉक भी किया।
वर्षा गुप्ता की प्रतिभा को मिला सम्मान
प्रतियोगिता के दौरान वर्षा गुप्ता ने अपनी मॉडल साक्षी के साथ बेहतरीन मेकअप कला का प्रदर्शन किया, जिसे जजों ने सर्वश्रेष्ठ करार दिया। उनकी बारीकियों और प्रोफेशनल स्किल्स की बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट और हेयर गुरु ने खुलकर तारीफ की।
मुख्य अतिथियों ने बताया कि:
✔️ ब्राइडल मेकअप में किस तरह की बारीकियों का ध्यान रखना आवश्यक है।
✔️ परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए किन तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।
✔️ वर्षा गुप्ता का मेकअप शानदार और प्रोफेशनल था, जिससे उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
प्रतियोगिता में वर्षा गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों ने भी उनके शानदार मेकअप की सराहना की।
मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वर्षा गुप्ता की सफलता
मीडिया से चर्चा करते हुए वर्षा गुप्ता ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाएं और इस क्षेत्र में कुछ नया करें। उन्होंने कहा,
“यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आयोजकों और अतिथियों का धन्यवाद करती हूं। मेरा यह सफर जारी रहेगा, और मैं कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ती रहूंगी।”
गुरु ने भी की तारीफ
श्रेया गुप्ता, जिन्होंने वर्षा गुप्ता को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया है, उन्होंने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा,
“वर्षा में शुरू से ही सीखने की ललक थी। वह हर काम को बारीकी से समझने की कोशिश करती थी। मुझे खुशी है कि वह मेरी स्टूडेंट रही है और आज इस मुकाम तक पहुंची है। मैं सभी स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि मेहनत और लगन से आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।”





