
खदान में हर दिन हजारों लीटर डीजल चोरी, माफियाओं से मिलीभगत का आरोप
तालचेर स्थित भुवनेश्वरी कोयला खदान में बड़े पैमाने पर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खदान से प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल चोरी किया जा रहा है, जिसमें खनन अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, तालचेर में कुल 8 कोयला खदानें हैं, लेकिन सबसे अधिक डीजल चोरी भुवनेश्वरी खदान से हो रही है।
माफियाओं और अधिकारियों की साठगांठ!
सूत्रों के अनुसार, एमसीएल (Mahanadi Coalfields Limited) द्वारा लगाई गई मशीनों और वाहनों से हर दिन हजारों लीटर डीजल चोरी किया जा रहा है। आरोप है कि खनन अधिकारी और डीजल माफिया मिलकर इस गोरखधंधे को चला रहे हैं और हर महीने मोटी रकम वसूल रहे हैं।
सुरक्षा बलों की मौजूदगी में भी चोरी जारी, एमसीएल को करोड़ों का नुकसान
चौंकाने वाली बात यह है कि एमसीएल सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे यह संदेह गहराता है कि सुरक्षा एजेंसियों की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है। लगातार बढ़ती इस डीजल चोरी के कारण एमसीएल को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
श्रमिक संघों ने उठाई कार्रवाई की मांग
कोयला खदान में हो रही डीजल चोरी को लेकर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने एमसीएल के उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।