छत्तीसगढ़

समय-सीमा की बैठक संपन्न

Advertisement

अमानक खाद-बीज के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

स्वास्थ्य शिविर एवं मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित:- कलेक्टर

बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, मानसून की आवश्यक तैयारियां, राजस्व प्रकरण, खाद-बीज की उपलब्धता, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिले में मानसून के आगमन के साथ संभावित मौसमी बीमारियों और सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों को देखते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता एवं तत्परता के साथ संचालित किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में सर्पदंश के बढ़ते मामलों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्पदंश के मामलों में आमजनों को भी जागरूक करें कि किसी भी सर्पदंश पीड़ित को जीवन रक्षक उपचार में एक पल की देरी भारी पड़ सकती है, इसके लिए सांप के काटने पर बैगा, गुनिया का सहारा न लेकर सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच इलाज कराएं। कलेक्टर ने दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने तथा शिविरों में लोगों की सामान्य जांच के साथ ही मलेरिया, डेंगू की विशेष जांच करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले में किसानों की मांग और खेतों में सक्रियता बढ़ गई है, ऐसे में किसानों को समय पर और गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी किसान खाद या बीज के लिए परेशान न हो। जिले के प्रत्येक विकासखंड में पर्याप्त मात्रा में खादों का भंडारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी समिति या विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि अमानक बीजों की बिक्री के मामले में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग खाद-बीज विक्रेताओं के गोदामों, सहकारी समितियों और बिक्री केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित संस्था पर तत्काल कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को उपलब्ध खाद-बीज की जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा किसानों को उचित खेती की तकनीक, मिट्टी परीक्षण और जल प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दें ताकि उत्पादन में सुधार हो सके।

कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य निम्न वर्गीय परिवारों को पक्का, सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत विकासखंडवार स्वीकृत, पूर्ण हो चुके और शेष निर्माणाधीन आवासों की जानकारी लेते हुए निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां आवास निर्माण सबसे धीमा है, उन पंचायतों में नियमित निगरानी रखते हुए आवास निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं।

कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लंबित प्रकरणों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा सुधार, भूमि अभिलेख अद्यतन तथा विवादित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरण जो सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं, इनका समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति की भी जानकारी ली।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button