ग्राम पंचायत बोरो के महिलाओं ने महुआ शराब बंदी कराने पहुंचे धरमजयगढ़ थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बंदी को लेकर क्रांति छिड़ गई हैं। अब तक लगभग दर्जन भर गांव की महिलाएं अपने गांव में अवैध महुआ शराब बंद कराने को लेकर थाना प्रभारी कमला पुसाम को ज्ञापन सौंप चुकी है। जिसमे जबगा बायसी, गेरसा सिरकी, नेवार व अन्य कई गांव शामिल है। लगातार इन गांवो में महुआ शराब को लेकर हो रहें विरोध को देखते हुए आज बोरो गांव की महिलाएं भी अपने गांव में पूर्ण शराब बंदी करने धरमजयगढ़ थाना पहुंची।
महिलाओ का कहना हैं कि उनके गांव में शराब खरीदी बिक्री को लेकर गांव में असमाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है। और छोटे-छोटे बच्चे और उनके परिवारजन शराब का सेवन करते हैं। जिस कारण गांव का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। गांव की महिला सरपंच ने समस्या के बारे में बताते हुए कहा की जब अन्य महिलाओं द्वारा शराब बंदी कराने को लेकर किसी प्रकार का कोई भी प्रयास किया जाता है तब उनको ही खरी खोटी सुनने को मिलती है। जिस कारण सभी महिलाए आज थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से शिकायत की है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा अस्वासन दिया गया की जल्द ही महिलाओं की समस्या का निदान किया जाएगा।