
नगर निकाय चुनाव से पहले मरवाही में बढ़ा सियासी तनाव, पुलिस से सुरक्षा की मांग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगर निकाय चुनाव से पहले मरवाही की राजनीति गरमा गई है। निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार केवट और उनके समर्थकों ने स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची पर प्रचार के दौरान गोली मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 02 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार केवट अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी (गिलास चुनाव चिन्ह) के प्रचार के लिए भी जनसंपर्क किया जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच विधायक प्रणव मरपच्ची वहां पहुंचे और प्रचार करने को लेकर गोली मारने की धमकी दी।
डरे-सहमे प्रत्याशी पहुंचे थाने, सुरक्षा की मांग
घटना से भयभीत निर्दलीय प्रत्याशी संतोष केवट, राजू चंद्रा, रामेश्वर सोनी व अन्य कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने थाना मरवाही पहुंचे। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और चुनावी माहौल में सुरक्षा की मांग की।
विधायक से संपर्क की कोशिश, लेकिन नहीं मिली प्रतिक्रिया
स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची से इस मामले में पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फोन कॉल और मैसेज का भी जवाब नहीं आया।

पुलिस का क्या कहना है?
जब मरवाही थाना प्रभारी से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा, “इस मामले पर हम कोई जानकारी नहीं दे सकते, केवल वरिष्ठ अधिकारी ही बयान दे सकते हैं।”
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और चुनाव आयोग इस पर क्या रुख अपनाता है।





