झारखंड

हिंदू समाज के लोगो ने किया पवन चौक में मुहर्रम आखाड़ा और मंच बनाने का विरोध

Advertisement
Advertisement
Advertisement

चक्रधरपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर दिया इस पर अमल नहीं हुआ तो 16 जुलाई को बाजार बंद रखने की चेतावनी

चक्रधरपुर। हिंदू समाज का रविवार को चक्रधरपुर में एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया पवन चौक में मुहर्रम आखाड़ा मंच बनाने का हिन्दू समाज की और से कड़ा विरोध किया जाएगा। समाज के लोगो ने निर्णय लिया की प्रशासन की ओर से पवन चौक में मुहर्रम आखाड़ा मंच बनाने की अनुमति दी गई तो वे 16 जुलाई को पूरा चक्रधरपुर शहर बंद रखेंगे । इस संबंध में हिंदू समाज की ओर से चक्रधरपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया है कि चक्रधरपुर पवन चौक में मुहर्रम मंच बनाने का हिन्दू समाज कड़ा विरोध करेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि सामाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है की पवन चौक में मुहर्रम का अखाड़ा और मंच बनाने का निर्णय हुआ है। जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है।

चक्रधरपुर में यह एक नई परंपरा को कायम करने की योजना बनाई जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा हिंदू सम्माज सड़क पर उतरने पर मजबूर हो जाएगा। रविवार को कई हिंदू संगठनों, रामनवमी अखाड़ा समिति एवं दुर्गा पूजा समिति इत्यादि के सदस्यों ने स्थानीय लखदातार रेस्ट हाउस में एक बैठक कर पवन चौक में मुहर्रम मंच बनाने का विरोध जताया


साथ ही चक्रधरपुर थाना जाकर थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया। यह भी कहा कि यदि ऐसा निर्णय लिया जाता है तो, समस्त हिन्दू समाज जन आंदोलन करेगा। जिसको लेकर आगामी 16 जुलाई को चक्रधरपुर बाजार को बंद किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की यदि मोहर्रम का मंच पवन चौक में बनाया गया तो हिंदू समाज के द्वारा पवन चौक को जाम कर दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, राज्य अल्पसंखयक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षड़ंगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, शेष नारायण लाल , पवन शंकर पांडेय उमा शंकर गिरि, प्रताप बर्मन, संजय पासवान, गणेश मुखी, राजेश गुप्ता, गोनू जैसवाल, पोरस मंडल, जोगी प्रसाद, गौतम रवानी, अनूप दुबे, मोहन यादव, रूपेश साव, श्रवण ठाकुर, चंदन सोनकर, बजरंग महानंद, श्रवन सोनकर, प्रो विकास मिश्रा अरुण साव, भरत सिंह, शमरेश सिंह, शिवपूजन सिंह ललित गिलुवा, सोनी विश्वकर्मा, सुधीर पाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। सभी ने समवेत स्वर में कहा कि किसी भी हाल में चक्रधरपुर पवन चौक में मुहर्रम का मंच बनाने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button