
चक्रधरपुर। भूमिज मुंडा समाज चक्रधरपुर के पदाधिकारी, समाज के नेतृत्व कर्ता तथा गांव के लोगों ने ग्रामीण मुंडा सोमनाथ सरदार की अगुआई में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव से उनके आवास में मुलाकात की। भूमिज मुंडा समाज के लोगो ने समाज के लोगो की समस्याओं के बारे तथा समाज में हो रही कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया।
समाज के लोगों ने विधायक सुखराम उरांव से इच्छा जताई कि भूमिज मुंडा भवन का नवनिर्माण कराया जाए, ताकि समाज के लोगों को उस सामुदायिक भवन के माध्यम से कार्यक्रम एवं समाज को एकजुट रखने में मदद मिले। भवन के बन जाने से किसी सामूहिक कार्य के लिए भवन का उपयोग कर समाज के लोगों का भलाई किया जा सके । विधायक सुखराम उरांव ने भूमिज मुंडा समाज को आश्वस्त कराते हुए कहा की इसी 2024-25 के विधायक मद से भूमिज मुंडा समाज के भवन का निर्माण कराया जायगा।