छत्तीसगढ़

तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदनों के निराकरण की दी जा रही है जानकारी

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शिविरों का किया दौरा, शासकीय योजनाओं का लाभ लेने आमजनों को किया प्रेरित

हुआ समस्या का समाधान, तो हितग्राहियों ने बजायी सुशासन की घण्टी

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद वर्गों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “सुशासन तिहार” का आयोजन किया जा रहा है।

सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण की शुरुआत 05 मई से हो गई है, जिसके अंतर्गत समाधान शिविर के माध्यम से आमजनों को उनके द्वारा किए गए शिकायतों एवं मांगो के आवेदनों के निराकरण की स्थिति सहित शासकीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार को विकासखण्ड बतौली के ग्राम खड़धोवा, अम्बिकापुर के ग्राम नवानगर तथा मैनपाट के ग्राम रोपाखार में समाधान शिविर का आयोजन हुआ।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शिविरों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने लोगों को आवेदन के निराकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा शासकीय योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा और लोगों को भी प्रेरित करें।

शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संवेदशीलता के साथ लोगों के समस्याओं के समाधान करने निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


हुआ समस्या का समाधान, तो हितग्राहियों ने बजायी सुशासन की घण्टी
लोगों को जब उनकी समस्या के निराकरण की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुशासन की घण्टी बजायी। लोगों ने सुशासन तिहार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

विकासखंड बतौली के ग्राम खड़धोवा शिविर में आयीं ग्राम पंचायत भटको की रायमुनि ने बताया कि उन्होंने मत्स्य पालन विभाग से मछली जाल के लिए आवेदन किया था, उन्हें आज यहां शिविर में मछली जाल मिल गया है, उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं।

वहीं ग्राम खड़धोवा की किरण ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, उन्हें शिविर स्थल में ही राशन कार्ड प्राप्त हो गया है। किरण कहतीं हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से हम लोगों के समस्या का त्वरित समाधान सुशासन तिहार के माध्यम से हो रहा है, इसलिए मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

वहीं अम्बिकापुर के नवानगर शिविर में आयीं अमृता बताती हैं कि उन्होनें जॉब कार्ड के लिए आवेदन दिया था। सुशासन तिहार के माध्यम से उन्हें जॉब कार्ड मिल जाने पर अमृता ने खुशी जाहिर करते हुए सुशासन की घण्टी बजायी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button