छत्तीसगढ़
राउरकेला-रांची रेल रूट पर बड़ा हादसा — मालगाड़ी की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, रेल यातायात ठप

राउरकेला । बुधवार सुबह राउरकेला-रांची रेल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बानो और कनरवां स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की 10 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है।
फिलहाल रेल प्रशासन ट्रैक को बहाल करने में जुटा हुआ है। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।




