राधा गोविंद मंदिर में साप्ताहिक भागवत कथा वाचन हरि संकीर्तन और भजन संध्या का आयोजन
बहुड़ा रथ यात्रा के दिन पूर्व हुए आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में साप्ताहिक भागवत गीता कथा वाचन हरि संकीर्तन आरती ,तुलसी आरती, मंदिर परिक्रमा ,भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज बाहुडा रथ यात्रा के दो दिन पूर्व हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शाम को मंदिर के प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी और पुजारी सुशांत राउत के सानिध्य में मंदिर में पुष्प अर्पण, दीप प्रज्वलन, भागवत कथा वाचन, हरि संकीर्तन और भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने संध्या आरती की।
हरि नाम संकीर्तन से पूरा राधा गोविंद मंदिर गूंज उठा। स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण धाम वृंदावन से जुड़ी राधा गोविंद और मीरा बाई के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मंदिर मे भगवान का शयन आरती के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोग भाग लिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी,दमयंती माता, अनुज प्रधान, मिथुन प्रधान, ऋतु, प्रियंका माता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।