अयोध्या : हनुमानगढ़ी में अक्षय तृतीया से नई परंपरा की शुरुआत

अयोध्या : पावन तीर्थस्थल अयोध्या धाम में स्थित प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त और अयोध्या के प्रहरी पवनपुत्र हनुमान की स्थली हनुमानगढ़ी में इस अक्षय तृतीया से एक नई परंपरा की शुरुआत होने जा रही है।
गद्दी नशीन महंत प्रेमदास इस अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) को सुबह 7 बजे पवित्र सरयू नदी में शाही स्नान करेंगे। स्नान के उपरांत वे सीधे भगवान रामलला के दरबार में पहुँचकर दर्शन-पूजन करेंगे। सरयू घाट से रामलला मंदिर तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा पर 40 स्थानों से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े और ऊँट भी शामिल रहेंगे, जो इस आयोजन की भव्यता को और बढ़ाएँगे।
शोभायात्रा में हनुमानगढ़ी के चारों पट्टियाँ—सागरीया पट्टी, उज्जैनिया पट्टी, बसंतिया पट्टी और हरिद्वार पट्टी—के महंत और पंच भी भाग लेंगे। साथ ही, गृहस्थ भक्तगण भी इस शुभ अवसर का हिस्सा बनेंगे।
हनुमानगढ़ी के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि गद्दी नशीन महंत के रूप में सीमा (52 बीघा क्षेत्र) से बाहर के किसी महंत को चुना गया है। सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए इस अक्षय तृतीया से एक नई परंपरा की शुरुआत होगी, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।





