
पीएम आवास, किसान सम्मान निधि एवं बिहान के महिलाओं से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हैंडलूम से बने खादी गमछा और भित्तिचित्र भेंट कर किया सम्मानित
अंबिकापुर । एक दिवसीय प्रवास पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अम्बिकापुर के मेंड्राकला ग्राम पंचायत में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री राजकुमार यादव के पक्के मकान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यादव परिवार से संवाद करते हुए उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच अन्य हितग्राहियों श्री प्रेमसाय, श्री रामलोचन, श्री शंकर, श्री शनि और श्री उदयदास को प्रतीकात्मक चाभी और उपहार भेंट कर बधाई दी।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषक तेजन राम, बोधन राम, बडहाराम, दिगम्बर, कृष्ण प्रसाद, सुभाष राजवाड़े, शिवमंगल, अजय, महेश और अर्जुन से चर्चा कर योजना की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही राज्यपाल श्री डेका ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पांच टीबी मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार किट प्रदाय कर दवाईयों का नियमित सेवन करने को कहा।
राज्यपाल श्री डेका ने स्व सहायता समूहों, (बिहान) की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनके आजीविका साधनों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ‘जय मां शक्ति’ और ‘वन देवी’ आजीविका स्व सहायता समूह को तीन-तीन लाख रुपए, ‘रोशनी’ और ‘समृद्धि’ स्व सहायता महिला समूह को बारह-बारह लाख रुपए तथा ‘सबेरे’ महिला स्व सहायता समूह को छह लाख रुपए की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चेक प्रदान की। साथ ही बिहान की लखपति दीदियों से संवाद कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
समारोह के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल श्री रमेन डेका को हैंडलूम से बने खादी के गमछा और भित्तिचित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा,कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल, डीएफओ श्री तेजस शेखर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।