कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग समीक्षा बैठक

1 जनवरी से आधार आधारित उपस्थिति अनिवार्य
स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
अंबिकापुर,15 दिसंबर 2025 / कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय अंबिकापुर के अधिष्ठाता, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, बीएमओ, डीपीएम, बीपीएम, सेक्टर प्रभारी, मितानिन समन्वयक, कार्यक्रम समन्वयक एवं स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध एनजीओ संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी अस्पतालों एवं कार्यालयों में 1 जनवरी 2026 से शत-प्रतिशत आधार आधारित उपस्थिति लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार आधारित उपस्थिति के आधार पर ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा। प्रत्येक माह की 24 से 26 तारीख तक उपस्थिति विवरण विभाग प्रमुख के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने 1 जनवरी 2026 से सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल संचालन एवं NextGen-e Hospital प्रणाली को पूर्ण प्रभावशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सिकल सेल स्क्रीनिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुरूप ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने को कहा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड की ऑनलाइन एंट्री शीघ्र पूर्ण करने तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हांकित 13 बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर उच्च संस्थानों में उपचार हेतु भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम एवं 82 सोनोग्राफी सेंटरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बीएमओ को अपने क्षेत्र में प्रत्येक 15 दिन में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एल.टी.टी. सर्जन के अभाव को देखते हुए सूरजपुर जिले से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए। शिशु स्वास्थ्य के लिए पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, मलेरिया नियंत्रण, अंधत्व निवारण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विकासखंडों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए।
शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत अंबिकापुर चौपाटी के पास निर्माणाधीन हेल्थ हाइजीन सिस्टम कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सीजीएमएससी को भूमि उपलब्ध न होने के कारण लंबित कार्यों की सूची, स्वीकृत निर्माण कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वंदना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली लाइन विस्तार, भगवानपुर बाहरी स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व सड़क कनेक्टिविटी, उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की आवश्यकता, बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल समस्या, मैनपाट-नर्मदापुर व सिंगिटाना क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या सहित अन्य विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने एनएचएम एवं सीजीएमएससी के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों में लंबित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने, उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी/सीसी) उपलब्ध कराने तथा निर्धारित राशि का समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कैंसर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं पुनः लेने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा अमला को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपका प्राथमिक कार्य मानव सेवा है पूरी इच्छा से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।





