पुरानी पेंशन योजना के लिए विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने किया मुख्यमंत्री और मंत्रियों से भेंट

● जनता यूनियन अभियान चलाकर कर सौंप रहे ज्ञापन
● माननीय मुख्यमंत्री सहित 3 मंत्री से मिले
● पुरानी पेंशन योजना के साथ संविदा नियमितिकरण की मांग
● क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा, अभियान जारी रखेंगे
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मीदेवी राजवाड़े, अजा/जजा/ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम से अलग अलग उनके निवास पर भेंट किया तथा OPS सहित संविदा नियमतिकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

इसके पूर्व जनता यूनियन अम्बिकापुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता एवं अन्य सदस्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज से मुलाकात कर चुके हैं। पुरानी पेंशन योजना की मांग हेतु चलाये जा रहे इस अभियान में अम्बिकापुर क्षेत्र (सरगुजा संभाग) के विभिन्न जिले से जनता यूनियन के पदाधिकारी एवं विद्युत कर्मचारियों ने अपनी बात जनप्रतिनिधियों से रखी।
जनता यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता एवं पत्थलगांव संभाग के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुजूर के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने 28 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से उनके बगिया ग्राम स्थित निवास पर भेंट कर OPS बहाली और संविदाकर्मियों को नियमित करने हेतु ज्ञापन सौंपा तथा सीधी वार्ता की।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने संगठन को आश्वासन दिया कि इसपर जल्द विचार किया जाएगा। तदुपरांत जनता यूनियन सूरजपुर शाखा के जिलाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 9 नवम्बर 2025 को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मीदेवी राजवाड़े से उनके वीरपुर स्थित निवास पर जाकर भेंट कर ज्ञापन सौंपा तथा कमर्चारियों के हित और सुरक्षा हेतु इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया। मंत्री महोदया ने टीम को आश्वस्त किया कि वे यथोचित सहयोग करेंगी।
इसके बाद जनता यूनियन की अम्बिकापुर शाखा ने 2 नवम्बर 2025 को अजा/जजा/ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम जी से भेंट कर आदिवासी क्षेत्र सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश में कार्यरत बिजली कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य हेतु राज्य शासन से OPS की सौगात दिलाने का निवेदन करते हुए मांग पत्र सौंपा। इसी तरह यूनियन ने पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं सांसद महोदय जी से भी भेंट कर मांग रखी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2004 के बाद राज्य शासन सहित बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। जिसके परिपालन में राज्य शासन के समस्त विभागों में OPS लागू हो चुका है और कर्मचारियों की NPS के अंतर्गत हुई कटौती OPS में समायोजित कर नई कटौती चालू कर दी गयी है। किन्तु घोषणा के बावजूद बिजली कम्पनी प्रबंधन ने कम्पनी में 2004 के बाद भर्ती हुए विद्युतकर्मियों के लिए अब तक इसे लागू नहीं किया गया है जिससे विद्युत कर्मियों में निराशा व्याप्त है और वे परिवार के सुरक्षित भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
बिजली कर्मचारी संगठन जनता यूनियन द्वारा ओपीएस लागू कराने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार, विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव एवं प्रबंधन से लगातार मांग कर रही है। उपरोक्त भेंट मुलाकात के बाद मिले प्रतिसाद के बाद आशा है कि संवेदनशील वर्तमान भाजपा सरकार बिजली कर्मियों के परिवार के हित और सुरक्षित भविष्य के लिए यह सौगात अवश्य देगी।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं अन्य मंत्रियों से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जनता यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष हीरा, पत्थलगांव संभाग अध्यक्ष प्रमोद कुजूर, सूरजपुर जिला शाखा के अध्यक्ष श्रवण साहू, सन्गठन मंत्री धर्मविजय मिंज एवं विनोद गुप्ता सहित अम्बिकापुर से मनोज सनेही, आदित्य चौबे, हिमांशु सिंह व रामेश्वर सिंह, पत्थलगांव से प्रफुल्ल किस्पोट्टा एवं मनोज कुमार, जशपुर बगीचा से सुरिज बलि, दिलीप राम एवं सम्हन दास महंत, सूरजपुर से विक्रम साहू एवं खिलेश पैंकरा आदि शामिल रहे।
सरगुजा संभाग (अम्बिकापुर क्षेत्रीय) अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू कराने, संविदाकर्मियों के नियमितीकरण एवं अन्य आर्थिक हितलाभ जैसे वेतनवृद्धि, मेडिकल, अतिरिक्त वेतन, अवकाश नगदीकरण आदि सुविधा दिलाने तथा कार्यालयों की संख्या एवं आवश्यकता के अनुसार पदों की रिस्ट्रक्चरिंग की मांग को लेकर जनता यूनियन का संघर्ष और अभियान और प्रयास सतत जारी रहेगा।





