
राज्यपाल के आगमन से भावुक हुआ परिवार
बलरामपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल श्री डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित परिवार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 10 में नव-निर्मित आवास पर निवासरत श्रीमती सरजी कोरवा के घर पहुंचकर भेंट की।
जिले में यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे में आए हैं, और राज्यपाल ने किसी हितग्राही के घर पहुँचकर आमजन से प्रत्यक्ष संवाद किया उन्हें देखकर सरजी कोरवा ने प्रसन्नता व्यक्त की।
राज्यपाल श्री डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सरजी कोरवा के घर पहुँचकर उनसे संवाद करते हुए शासन से मिलने वाली हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी ली। श्रीमती सरजी कोरवा ने राज्यपाल श्री डेका को बताया कि हम लोग दैनिक मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते है। उनके पति के जाने के बाद एक बेटे का लालन पालन करते हुए ऐसे परिस्थितियों में स्वयं से पक्के मकान में रहना एक सपने जैसा था।
लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से सर्वेक्षण में उनका चयन हुआ।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से ही हमारे घर बनाने का सपना साकार हुआ है।नए घर बन जाने से हम लोग बहुत खुश हैं और यहां हंसी खुशी अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे है।
इस दौरान राज्यपाल श्री डेका ने हितग्राही सरजी कोरवा को उपहार भी भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।