छाल में चार चक्का चोर गैंग का कहर: पुलिस की नींद टूटी या अब भी खर्राटे?

धरमजयगढ़@प्रतीक : छाल थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन चोर गैंग का आतंक इस कदर बेकाबू हो चुका है कि लोग रात में सोने से पहले गाड़ी के टायर गिनते हैं और डीजल टैंक चेक करते हैं! बोजिया से हाटी तक मुख्य मार्ग पर ये शातिर चोर रात के अंधेरे में भूतों की तरह टपकते हैं और कार के चक्के, ट्रैक्टर की बैटरी, ढाबों में खड़े वाहनों का डीजल चुराकर कोरबा की ओर हवा हो जाते हैं। छाल पुलिस की रात्रि गश्त? वो तो बस नाम की कहानी, क्योंकि चोरों के हौसले पुलिस की गश्ती गाड़ी से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार में हैं!
चोरों का तांडव, जनता बेबस: रात के सन्नाटे में हथियारों से लैस ये चोर गैंग बिना नंबर की गाड़ियों में सवार होकर आता है। घरों के सामने से कार के टायर, ढाबों से डीजल, ट्रैक्टरों से बैटरी—कुछ भी इनके हत्थे चढ़ जाए, बख्शते नहीं। एक ड्राइवर ने दबी जुबान में बताया, “ये चोर हथियार दिखाकर धमकाते हैं। विरोध करो तो मारपीट, और चुप रहो तो जेब कटती है।” पीड़ित थाने तक शिकायत लेकर जाते हैं, मगर वहां से मिलता है सिर्फ आश्वासन का लॉलीपॉप। नतीजा? लोग अब थाने का रास्ता भूल चुके हैं, क्योंकि शिकायत लिखवाने से बेहतर उन्हें अपनी गाड़ी की रखवाली करना लगता है!
ढाबा संचालकों का धंधा चौपट, गुस्सा सातवें आसमान पर: छाल के ढाबों में रात को रुके ट्रकों और गाड़ियों से डीजल चोरी की वारदातें अब रोज की कहानी बन गई हैं। ड्राइवर डर के मारे ढाबों पर रुकना बंद कर रहे हैं, जिससे ढाबा संचालकों का धंधा ठप्प हो रहा है। एक ढाबा मालिक ने तल्ख लहजे में कहा, “पुलिस सो रही है, और चोर हमारा कारोबार लूट रहे हैं। अगर ये चोर हमारे हत्थे चढ़े तो मॉब लिंचिंग का खतरा भी मंडरा रहा है।”
पुलिस की गश्त या सैर-सपाटा?: रात में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सड़कों पर घूमती तो है, मगर चोरों का गैंग उससे चार कदम आगे। एक स्थानीय ने तंज कसते हुए कहा, “पुलिस की गश्ती गाड़ी रात में सैर करने निकलती है, और चोर उसी वक्त चोरी का माल ठिकाने लगाते हैं।” बिना नंबर की गाड़ियों की चेकिंग और रात में चेक प्वाइंट लगाने की मांग जोर पकड़ रही है, मगर पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
क्या पुलिस से ज्यादा शातिर हैं चोर?: कई थाना प्रभारी आए, गए, मगर इस चोर गैंग पर नकेल कसने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इन चोरों पर लगाम नहीं लगी तो डीजल चोरी से शुरू हुआ ये खेल लूटपाट और बड़ी वारदातों तक पहुंच सकता है। लोग डर के साये में जी रहे हैं, और सवाल उठ रहा है—क्या चोर वाकई पुलिस से ज्यादा शातिर हैं, या फिर पुलिस की मेहरबानी से इनके हौसले बुलंद हैं?
जनता की पुकार: अब तो जागो पुलिस!: छाल थाना क्षेत्र में चोर गैंग का ये बेखौफ तांडव पुलिस की नाकामी की पोल खोल रहा है। क्षेत्रवासी अब सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रात में चेक प्वाइंट, बिना नंबर की गाड़ियों की जांच और पेट्रोलिंग को असरदार बनाने की गुहार लग रही है। सवाल ये है कि क्या पुलिस अब नींद से जागेगी, या चोरों का ये खेल यूं ही चलता रहेगा? जनता इंतजार में है, और चोरों की हंसी गूंज रही है!






