मोर दुवार साय सरकार के अंतर्गत आवास प्ल्स 2.0 का सर्वेक्षण, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने किया आवास प्लस का सर्वे

अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों को पक्के आवास का लाभ दिलाने हेतु विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है। “मोर दुवार साय सरकार” महाभियान के तहत लूण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सपड़ा में आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह द्वारा स्वयं आवास प्लस सर्वे 2.0 ऐप के माध्यम से हितग्राही श्रीमती लौहा पति थोल्का एवं श्रीमती सुंदरबाई पति बंधे का आवास प्लस का सर्वे किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की पारदर्शिता और लाभों की विस्तृत जानकारी दीं।
कार्यक्रम के अंत में चयनित हितग्राहियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे हितग्राहियों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।