
लैलूंगा– रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदू एकता मंच, लैलूंगा के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सर्व हिंदू समाज एवं विभिन्न संगठनों की भागीदारी रहेगी।
शोभायात्रा का शुभारंभ श्री हनुमान मंदिर, राइस मिल, लैलूंगा से किया जाएगा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रसेन चौक, बैरियल चौक और अटल चौक से गुजरेगी। पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का वातावरण रहेगा। भक्तों के लिए विशेष रूप से आरती और प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा का समापन श्री राधाकृष्ण मंदिर, बाजरपारा, लैलूंगा में भव्य आरती के साथ होगा। इस अवसर पर महाआरती के दौरान रात्रि शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत धार्मिक अनुभव होगा।
आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों से अपील की है कि वे इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रामनवमी के पर्व को भव्य बनाएं। इसके साथ ही, सभी भक्तों को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का स्वागत भी करे। भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने की अपील की गई है।
यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें संपूर्ण नगर भक्ति रस में डूबा रहेगा।
अबकी बार विशेष आकर्षण में शोभायात्रा के दौरान खरसिया का लखदातार डीजे व श्री अग्रसेन चौक में श्रीराम प्रभु की महाआरती गंगा आरती की तर्ज पर होगी।