दो वर्ष से फरार मोटरसाइकिल चोर रितिक चढ़ा पुलिस के हत्थे, बरटोली जशपुर से गिरफ्तार कर ,भेजा जेल

मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत
वर्ष 2023 में अपने साथियों के साथ मिल, कांसाबेल के एक घर के सामने से चुराई थी, यामाहा मोटर साइकल
थाना कांसाबेल में आरोपियों का विरुद्ध भा द वि की धारा 379 के तहत था मामला पंजीबद्ध
वर्ष 2023 में ही पुलिस ने बरामद कर लिया था, चोरी की मोटर सायकल, मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
आरोपी रितिक कुमार पैंकरा घटना दिनांक से ही था फरार, पुलिस कर रही थी लगातार तलाश, अंततः जशपुर से धर दबौचा
नाम गिरफ्तार फरार आरोपी – रितिक कुमार पैंकरा, उम्र 21 वर्ष, निवासी बरटोली, भागलपुर जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर,जिला जशपुर (छ .ग)।
गौरतलब है कि जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है, जिसके तहत जशपुर पुलिस लगातार विशेष अभियान चला, फरार आरोपियों की पता साजी कर रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा दो वर्षों से फरार एक मोटर साइकल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/07/25 थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी विक्की गुप्ता, जो कि पटवारी का कार्य करता है, व गंझू कालोनी कांसाबेल में, किराए के मकान में निवासरत था, ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 27.07.23 को वह रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने काम से वापस आकर अपनी यामाहा मोटर साइकल क्रमांक OD – 02- S – 2211 को अपने किराए के मकान के बाहर खड़ी कर, घर में चला गया था, सुबह उठ कर देखा , तो पाया कि उसकी मोटर सायकल, घर के बाहर नहीं थी, आस पास खोजबीन की कहीं पता नहीं चला। उसे संदेह था, कि उसकी यामाहा मोटर सायकल को किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाया गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में चोरी के लिए, भा द वि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा मामले से जुड़े दो आरोपियों विशाल भगत उम्र 22 वर्ष निवासी, तपकरा बाधरकोना, जशपुर व विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी भागलपुर जशपुर को वर्ष 2023 में ही गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल OD – 02- S – 2211 को बरामद कर लिया था।
मामले का अन्य आरोपी रितिक कुमार पैंकरा, जिसे भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया था, घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त फरार आरोपी रितिक कुमार पैंकरा, सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत , बरटोली भागलपुर में अपने गृह निवास पर देखा गया है, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार आरोपी रितिक को बरटोली भागलपुर से उसके घर की घेरा बंदी कर हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रितिक कुमार पैंकरा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, घटना दिनांक 27.07.23 को वह अपने साथियों के चोरी की नियत से, कांसाबेल गया हुआ था, इसी दौरान रात्रि में एक घर के सामने मोटर साइकल खड़ी देखा, उनके द्वारा मोटर साइकल की हैंडल को तोड़, मोटर सायकल चुरा कर ले जाया गया था।
फरार आरोपी रितिक कुमार पैंकरा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक इग्नेशियूस आरक्षक सुभाष चंद्र बोस , विनोद तिर्की व नगर सैनिक रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कांसाबेल क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व हुई, मोटर सायकल चोरी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु ऑपरेशन अंकुश निरन्तर जारी है।





