
जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने फीता काटकर किया उद्घाटन, मानवाधिकार संरक्षण को मिलेगी मजबूती
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रगढ़ चौक में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिला-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के बलरामपुर जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने मानवाधिकारों के संरक्षण और जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और उनके विचार
प्रदेश अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि यह संगठन गैर-पक्षपाती, धर्मनिरपेक्ष और समावेशी दृष्टिकोण के साथ कार्य करता है। इसका उद्देश्य मानवाधिकारों के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना और समाज में समानता व न्याय की स्थापना सुनिश्चित करना है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मनहर यादव ने बताया कि संगठन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा, नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय संधियों के अनुरूप कार्य करता है।
वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष सिंह ने कहा कि मानवाधिकार संगठन नागरिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पार्षद विश्वास गुप्ता ने कहा कि फाउंडेशन मानवाधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने, रिपोर्ट तैयार करने और संबंधित संस्थाओं पर कार्रवाई का दबाव बनाने का कार्य करता है।
संगठन के उद्देश्यों पर जोर
श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह संगठन विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करेगा, ताकि लोगों को उनके अधिकार मिल सकें और उनका संरक्षण सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के बलरामपुर जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि आभार प्रदर्शन पार्षद विश्वास गुप्ता ने किया।
उपस्थित गणमान्यजन
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जशपुर जिलाध्यक्ष सुनीता टोप्पो, फिल्म कलाकार उपेंद्र त्यागी, ध्यान महंत, प्रेस क्लब से विकास यादव, सरगुजा संभाग प्रभारी सुदामा राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष श्यामधारी यादव, कोषाध्यक्ष बलराम बियार, सचिव उमेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कश्यप, सक्रिय सदस्य बसंती बियार, जंगली मरकाम, कैलाश राजवाड़े, अंजनी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।