
अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिमा मोड़ के पास रविवार दोपहर एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर 112 की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे दरिमा मोड़ के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव देखा गया। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।