छत्तीसगढ़

दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवार ग्रामीणों को यातायात पुलिस के आरक्षक विकास पांडे ने डायल 112 के माध्यम से पहुंचाया जिला चिकित्सालय

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को यातायात पुलिस के आरक्षक विकास पांडे ने डायल 112 की मदद से जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचवाया। दोनों घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

घटना 28 सितंबर के दोपहर लगभग 1:00 बजे ग्राम मझगवां की है जहां लिटियासरई में बबलू एवं ज्ञान सिंह मोटरसाइकिल में सवार होकर पेंड्रा जा रहे थे । उनकी मोटरसाइकिल ग्राम मजगंवा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था इसलिए सर में चोट नहीं आई है इसके बावजूद पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस के आरक्षक विकास पांडे ने ग्रामीणों की मदद से घायल दोनों बाइक स्वरों को डायल अक्सर 12 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इधर घटनास्थल पर मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी पहुंचे गए थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button