रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में किया गया जादू के खेल का आयोजन
नागपुर महाराष्ट्र से आए कलाकारों द्वारा हाथ की सफाई जादू दिखाकर पुलिस परिवार का कराया गया मनोरंजन।
आज दिनांक 30/07/2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री राजेश अग्रवाल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडे की उपस्थिति में पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में जादू के खेल कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसके नागपुर (महाराष्ट्र)के कलाकारों जादूगर नजीर ख़ान और जादूगर रहमान के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की हाथ की सफाई,
कला जादू दिखाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस स्टाफ एवं पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों का जमकर मनोरंजन किया गया। अंत में जादूगर द्वारा बच्चों को जादू के कुछ ट्रिक भी बताया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, कमलेश्वर भगत, मुख्यालय में उपस्थित पुलिस स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में पुलिस परिवार उपस्थित रहकर जादू कार्यक्रम का जमकर मनोरंजन एवं आनंद उठाया गया।।