
आरोपियों के पास से नकदी और लाखों के जेवरात बरामद, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त
अंबिकापुर। थाना कोतवाली पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी व लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम
पीड़ित रोहित गुप्ता (31), निवासी खैरबार गाडाघाट रोड, अंबिकापुर ने 18 फरवरी को थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की रात करीब 8:45 बजे जब वह घर पहुंचे तो लाइट जल रही थी और एक व्यक्ति दीवार पर चढ़ा हुआ था। जब उन्होंने शोर मचाया तो वह कूदकर भाग गया। इसी दौरान दूसरा आरोपी भी फरार हो गया।
घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे 70,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और घड़ियां समेत कुल 3.5 लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/25, धारा 331(4) व 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू और एक नाबालिग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार कर ली।
चोरी का सामान और नकदी बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने
₹21,500 नकद
रेडो कंपनी की घड़ी
02 सोने की अंगूठी
01 आर्टिफिशियल लॉकेट
04 चांदी की बिछिया
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
बरामद की है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
न्यायालय में पेश किए गए आरोपी
पुलिस ने रेयाज अंसारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही में ये अधिकारी रहे सक्रिय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक छात्रपाल सिंह, नितिन सिन्हा, लालबाबू सिंह की अहम भूमिका रही।