
भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई, रायगढ़ जिले में एसीबी की लगातार छापेमारी से मचा हड़कंप
रायगढ़। रायगढ़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला रायगढ़ के नापतौल विभाग से जुड़ा है, जहां एसीबी की टीम ने नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पेट्रोल पंप संचालक से मांगी थी 20,000 की रिश्वत
जानकारी के अनुसार, तहसील घरघोड़ा के एक पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने नोजल स्टैंपिंग का कार्य कराने के बदले ₹20,000 की रिश्वत मांगी। एसीबी ने मामले की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पाया कि आरोपी अधिकारी पहले ही 10,000 रुपये ले चुकी थी और शेष 8,000 रुपये बाद में लेने की बात कही थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसीबी ने रणनीति के तहत शिकायतकर्ता को ₹8,000 की रिश्वत के साथ नापतौल विभाग के कार्यालय भेजा। जैसे ही नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने रिश्वत की रकम ली, पहले से घेराबंदी कर बैठी एसीबी बिलासपुर की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रायगढ़ में एसीबी की लगातार कार्रवाई, कई अधिकारी हुए गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का अभियान लगातार जारी है। हाल के दिनों में कई भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है—
धर्मजयगढ़: डिप्टी रेंजर मिलन भगत
किरोड़ीमल नगर: सीएमओ रामायण पांडे
खम्हार (खरसिया): उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिपिक
खरसिया: रेंजर वस्त्रकार
रायगढ़ जिले में एसीबी की लगातार हो रही छापेमारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। लोग इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और एसीबी की सक्रियता से राहत महसूस कर रहे हैं।
एसीबी की मुहिम जारी रहेगी
एसीबी के सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में चल रहे इस अभियान से सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।