
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 149 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 200 नग नशीले इंजेक्शन, कुल कीमत 2,49,000 रुपये बरामद किए हैं।
मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई
कोतवाली पुलिस को 20 फरवरी को सूचना मिली कि अनिल गुप्ता, चंदन सोनी और अजीत सिंह भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप और नशीले इंजेक्शन लेकर मौलवीबांध तालाब मेड़ के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
बरामदगी और पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उनके बैग की तलाशी ली गई। बैग से 149 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 200 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ये नशीले पदार्थ उत्तर प्रदेश से लाकर अंबिकापुर में बेचने की योजना बना रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:
- अनिल गुप्ता (33 वर्ष), निवासी मायापुर, चांदनी चौक, थाना कोतवाली अंबिकापुर।
- चंदन सोनी (30 वर्ष), निवासी महादेवगली, बौरीपारा, थाना कोतवाली अंबिकापुर।
- अजीत सिंह (42 वर्ष), निवासी मायापुर, चांदनी चौक, थाना कोतवाली अंबिकापुर।
इन तीनों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम रही सक्रिय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अरुण दुबे, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, सियाराम मरावी, सूरज राय, विवेक कुमार राय, मंटू गुप्ता, संजय तिवारी और नरेंद्र सिंह शामिल रहे।
सरगुजा पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।