सीतापुर लाठी डंडे से मारपीट मामले में सरगुजा पुलिस टीम को मिली सफलता

थाना सीतापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर 6 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता
आरोपियों के क़ब्ज़े से एक मोटरसाइकिल एवं फ़र्चूनर कार बरामद
▶️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.12.2025 को प्रार्थी निहाल खलखो निवासी उरांवपारा सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जब अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी पिछले दिन के मामूली झगड़ा विवाद का बदला लेने की नीयत से लाठी, डंडा, लोहे इत्यादि लेकर उरांव मुहल्ला में टोकोपारा सीतापुर में मारपीट किये थे।
▶️प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्र- अपराध क्रमांक 462/2025 धारा 296,351(2),115(2),191(1),191(3),190,331(7) बीएनएस व एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5)(क) का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रकरण में अपराध की नियति अनुसार धारा 152,61, बी.एन.एस जोड़ी गई तथा पुलिस टीम द्वारा
प्रकरण के आरोपी हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान, कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई थी एवं प्रकरण के अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे।
▶️विवेचना दौरान विधिवत कार्यवाही करते थाना सीतापुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03/12/2025 की रात्री में आरोपियों की घेराबंदी कर फ़र्चूनर एवं मोटरसाइकिल से भाग रहे 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने मारपीट करना स्वीकार किया एवं अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी 1 हसरत उल्लाह ख़ान पिता जाहिर उल्लाह खान उम्र 26 वर्ष निवासी रायकेरा टोकापरा सीतापुर 2 महकूं आलम पिता हनीम खालिद उम्र 21 वर्ष निवासी महामाया पारा सीतापुर 3 वाजिद खान पिता जब्बीर खान उम्र निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर 4 आसिफ़ ख़ान उर्फ निक्कू पिता स्वर्गीय शब्बीर ख़ान उम्र 21 वर्ष निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर 5 ज्वाला दास महान और बिट्टू पिता अंबिका दास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी कैसा सीतापुर 6 चंदन दास पिता नकुल दास उम्र 23 वर्ष निवासी काराबेल सीतापुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण में शिघ्र कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई है जिसमें थाना प्रभारी सीतापुर निरी. सी.आर. चंद्रा, उनि अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी. तिवारी, साइबर सेल प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, रमेश राजवाड़े, रमन मंडल, राहुल सिंह, अमीत विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा, की सक्रीय भूमिका रही।





