महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पति संग मोटर बाइक में मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया

सूरजपुर । जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा को मिल रहा, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
पछत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र में आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया। मंत्री पति ठाकुर राजवाड़े ने बाइक पर लक्ष्मी राजवाड़े को मतदान केंद्र तक पहुंचाया।
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में भी भाजपा की मजबूत पकड़ है और जनता विकास कार्यों को देखते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रहा है।
बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जहां उन्हें व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी की नजरें मतदान प्रतिशत और परिणामों पर टिकी हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम तक मतदान का प्रतिशत जारी किया जाएगा।