चक्रधरपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहाकार समिति की बैठक में उठी ट्रेनों के लेट लतीफी में सुधार की मांग

चक्रधरपुर रेलमंडल में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए डीआरएम ने जताई प्रतिबद्धता
कहा समय पर चलेगी ट्रेनें और उपलब्ध होगा यात्रियों को सुविधाएं
कोल्हान के 15 रेलवे स्टेशनों में मिलेगी एयरपोर्ट वाली सुविधा
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रथम मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में प्रतिनिधियों ने ट्रेनों के लेटलतीफी और यात्री सुविधाओं का मुद्दा उठाया। महीनों से चल रहे ट्रेनों के लेटलतीफी का दंश से मंडल के यात्रियों को शीघ्र उबारने का आग्रह किया। गुरुवार को तय समय के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे डीआरएम समागार में 10 सदस्यों एवं मंडल के विभिन्न विभागों के अधितारियों की उपस्थिति में सलाहाकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया ने किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी संचालन में आयोजित बैठक का शुभारंभ प्रतिनिधियों के स्वागत एवं मंडल में चल रहे विकास कार्यो एवं उपलब्धियों को विस्तृत स्लाईड प्रोजेक्टर की प्रस्तूति के साथ किया गया।
उन्होंने कहा कि नए उफभोक्ता सलाहाकार समिति के गठन के बाद यह पहली बैठक है। निधारित 2 वर्षो के लिए गठित सलाहाकार समिति की कुल 6 बैठकें आयोजित की जाएगी। उहोंने चक्रधरपुर रेल मंडल चल रहे योजनाओं और मंडल की उपलब्धियों को विस्तृत रुप से समिति के सदस्यों के सामने रखा। डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि मंडल में चुनौतियां तो बहुत है फिर भी हम यात्रियों को हरसंभव सहुलियत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। । उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास का काम दू्रत गति के किया जा रहा है। मंडल के विकास के लिए प्रधान मंत्री और रेलमंत्री ने प्रतिबद्धता जताते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए कई बड़े परियोजनाओं को सहमति दे दी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा चाईबासा, मनोहरपुर, आदित्यपुर, राजखरसांवा, चक्रधरपुर सहित 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया होगी।
सरायकेला मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़ने की उठी मांग
बैठक में सरायकेला खरसांवा चेंबर आफ कामर्स के मनोज कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़ने की मांग की साथ ही सरायकेला का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर में लगभग एक हजार उद्योग स्थापित हैं जहां सरायकेला, राजनगर आदि क्षेत्र से प्रतिदिन 5 हजार लोग सायकिल से आदित्यपुर का यात्रा करते हैं। छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध सरायकेला क्षेत्र के लोगों की सहुलियत के लिए चाईबासा जिला मुख्यालय से रांची, हावड़ा,और पूरी के लिए सीधी रेल ट्रेन सेवा यथा जनशताब्दी एवं इंटरसिटी ट्रेन सेवा प्रदान करने की मांग की। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था एवं ट्रेनों के आवागमन की सूचना ट्रेनों के स्टेशन में पहुंचने के पहले घोषणा तथा बोर्ड में डिसप्ले करने का आग्राह किया जिसका डीआरएम ने साकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव न हो और यात्रियों को सहुलियत हो।

धूतरा में पेयजल और चारदिवारी बनाने की मांग
चक्रधरपुर रेल मंडल के तेजी से विकसित हो रहे झारसगुड़ा जिला के अंतर्गत धूतरा स्टेशन में पेयजल, चारदिवारी और यात्रा सुविधा के लिए हाईमास्ट लाईट व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही ट्रेनों के लेट लतीफी में सुधार लाने एवं ट्रेनों के शौचायलों को साफ सुथरा रखने, ट्रेनों के आरक्षित बोगियों में स्वच्छ बेडरोल की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिसका अधिकारियों ने ध्यान देने का आश्वासन दिया।
चाईबासा रेलवे स्टेशन के एप्रोच सड़क का निर्माण हो
रुगंटा माईंस के प्रतिनिधि राजेश कुमार श्रीवास्तव ने चाईबासा में एप्रोच सड़क और लोडिंग के कंटेनर और माल डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई बार माल लोडिंग के लिए कोच उपलब्ध नहीं होता है जिससे माल ढुलाई में दिक्कतें आती है आवश्यकता के अनुसार समय पर माल उनके स्थान तक नहीं पहुंच पाता।
टाटानगर और आदित्यपुर में लिफ्ट और विकलांगों के लिए विशेष वाहन की सुविधा की मांग
जमशेदपुर विकलांग मंच के सचिव अरुण कुमार सिंह ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और टाटानगर बर्मामाईंस छोर में नि:शुल्क पार्किंग, प्लेटफार्म 2 और 3 में लिफ्ट की सुविधा और दिव्यांगों के लिए विशेष वाहन, ह्वील चेयर की सुविधा प्रदान करने खास कर दिव्यांगजनों के लिए ट्रेनों में प्लेटफार्म में चढ़ने और उतरने के लिए विशेष मोबाईल वाहन की सुविधा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही टाटानगर से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन, दिव्यांजनों के लिए स्टेशनों में रोजगार सृजन हेतु केटरिंग आदि में दिव्यांगों के लिए दुकान आदि के टेंडर में प्राथमिक देने की मांग की। डीआरएम ने कहा कि ऐसे मंडल में स्टेशनों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए यह प्रावधान किया गया है तथा उनकी सभी मांगो पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।
राउरकेला और राजगांगपुर स्टेशन में बढ़े यात्री सुविधाएं- सुब्रत पटनायक
गांगपुर कम्युटर एशोसिशन के महासचिव सुब्रत कुमार पटनायक ने रेल मंडल के कार्यो में संतोष जताते हुए राउरकेला एवं राजगांगपुर स्टेशनों में यात्री सुविधाओं बढ़ावा देने के लिए मंडल के डीआरएम से विशेष आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चक्रधपुर रेल मंडल में ओड़िशा खासकर राउरकेला रेलवे स्टेशन का बहुत बड़ा योगदान है जिसकेफलस्वरुप में इस औद्योगिक स्टेशन में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराया जाय। उन्होंने पानपोष अंडर पास में पानी जमने का मुद्दा उठाया वहीं राउरकेला के सेक्टर-19 में रेलवे बुकिंग काउंटर का पूर्नसंचालन की मांग की साथ ही राउरकेला रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय,स्टेशन के प्लेटफार्म डिसप्ले बोर्ड की समुचित व्यवस्था और रखरखाव की मांग की।
बैठक में ये थे शामिल
सलाहाकार समिति की बैठक में मुख्य रुप मे
सरायकेला से मनोज कुमार चौधरी, धूतरा ओड़िशा से स्वाधीन कुमार स्वाईं, रुंगटा माईंस चाईबासा के राजेश कुमार श्रीवास्तव, छोटानागरपुर पेंसेजर एसोसिएशन जमशेदपुर के संजीत कुमार मिश्रा, गांगपुर कम्युटर एसोसिएशन राजगांपुर ओड़िशा के महासचिव सुब्रत पटनायक, विकलांग मंच जमशेदपुर के अरुण कुमार सिंह, राज्य मंत्री सुरक्षा संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, मयुरभंज के सांसद नवचरण माझी के प्रतिनिधि नवीन कुमार राम वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, एडीआएमएम (इंफ्रा) अजित कुमार,एसीएमएस श्याम सोरेन, सीपीएम(जी-एस) कैलाश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, सिनियर डीओएम(कोर्डिनेशन)अविनाश .सहित सिनियर डीईएन(कोर्डिनेशन) राम प्रताप मीणा, सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक,सिनियर डीएफएम हेमंत मधुर,सिनियर डीपीओ डा. ऋषभ सिन्हा,सिनियर डीएसटीई एन एम दास, सिनियर डीएमएम एवं राजभाषा अधिकारी अश्विनी कुमार,सिनियर डीईई टीआरडी सुनील कुमार मीणा, सिनियर डीएसओ गारियन मृणाल,सिनियर डीईई एस सी महंती, डीसीएम देवराज बनर्जी,
सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।





