
जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगी थी आरटीई प्रतिपूर्ति की रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा
सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
2 लाख रुपए की रिश्वत की थी मांग
रामरती पब्लिक स्कूल सूरजपुर के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह, जो जिले में अन्य चार स्कूल भी संचालित करते हैं, ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि में से 10% (2 लाख रुपए) रिश्वत की मांग जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी।
1.82 लाख में हुई थी सौदेबाजी
शिकायत सत्यापन के दौरान यह सौदा 1.82 लाख रुपए में तय हुआ। आज एसीबी ने जाल बिछाकर उज्जवल प्रताप सिंह द्वारा दी गई पहली किश्त 1 लाख रुपए लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में मिले 2 लाख रुपए अतिरिक्त
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 2 लाख रुपए और बरामद हुए, जो अन्य स्कूलों से रिश्वत के रूप में पहले ही लिए जा चुके थे। बताया जा रहा है कि जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक जिला शिक्षा अधिकारी की कथित अवैध वसूली से परेशान थे और उन्होंने मिलकर एसीबी से शिकायत की थी।
पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के निवास स्थान पर भी तलाशी जारी है। एसीबी ने इस संबंध में रायपुर से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।